'पापा और बुआ ने मां को बहुत मारा'—4 साल के मासूम ने रोते हुए बयां किया दर्द, घरेलू झगड़े में महिला की मौत—शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 08:46 AM (IST)

Jhansi News: झांसी जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय मोनिका की मौत घरेलू विवाद के बाद हो गई। नगरिया कुआं मोहल्ले की रहने वाली मोनिका की शादी 2020 में शिवम दुबे से हुई थी। वह अपने चार साल के बेटे ओम के साथ ससुराल में रहती थी। परिजन बताते हैं कि घर का खर्च और बच्चे की फीस को लेकर मोनिका और उसके पति के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।

पति की गैरमौजूदगी और विवाद
मोनिका की भाभी कोमल पांडे ने बताया कि मोनिका के पति शिवम दो महीने से बेंगलुरु में थे और तीन दिन पहले ही घर लौटे थे। मंगलवार रात भी दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ।

घरेलू झगड़े के बीच खुदकुशी
बुधवार सुबह विवाद बढ़ गया। कोमल ने बताया कि वीडियो कॉल के दौरान उन्होंने देखा कि मोनिका को ननद ने धक्का दे दिया, जिससे मोनिका गिर गई। इसके बाद पति, सास और ननद ने मारपीट की। मोनिका ने जहर खा लिया, लेकिन इसे तुरंत अस्पताल नहीं ले जाया गया। दोपहर करीब 4 बजे स्थिति बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां हालत गंभीर बनी रही।

मायके पक्ष का विरोध
गुरुवार सुबह जब मोनिका के मायके के लोग पहुंचे, तो देखा कि उसका शव घर के बाहर रखा गया था और अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। परिजनों के विरोध पर पुलिस ने अंतिम संस्कार रोककर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बेटे ने भी देखी मारपीट
मोनिका के बेटे ओम ने भी बताया कि पिता और बुआ ने मम्मी को बहुत मारा। उसने झगड़े की फोटो भी खींची थी।

पुलिस जांच
शहर कोतवाली प्रभारी विद्यासागर ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static