पठान फिल्म से आहत परमहंस ने शाहरुख खान का किया तेरहवीं संस्कार, कहा- ISI को करता है फंडिंग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 01:21 PM (IST)

अयोध्याः बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पठान फिल्म को लेकर अयोध्या के साधु-संतों ने आपत्ति जताते हुए फिल्म को बैन करने की मांग की है। तपस्वी छावनी के परमहंस दास शाहरुख खान पर आईएसआई और आतंकी जैसे संगठन से मिले होने का आरोप लगाते हुए प्रतीकात्मक रूप से उनका तेरहवीं संस्कार कर हांडी भी फोड़ दी है।

PunjabKesari
यह भी पढ़ें:- http://फिल्म पठान के 'बेशर्म रंग' गाने पर भड़के परमहंस आचार्य, कहा- Shahrukh Khan को जला दूंगा जिंदा

लोगों से फिल्म का बायकॉट करने की अपील
परमहंस दास ने कहा कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में भगवा को जिस तरह से बेशर्म रंग बताते हुए प्रदर्शित किया उससे संत समाज आहत है। उन्होंने फिल्म को बैन करने की भी मांग उठाई साथ ही लोगों से फिल्म का बायकॉट करने की अपील की है। परमहंस दास ने कहा कि फिल्म के विरोध में शाहरुख खान का पुतला दहन किया था और आज 13 दिन पूरा होने पर शाहरुख खान का तेहरवीं संस्कार किया गया।

PunjabKesari
यह भी पढ़ें:- http://Video: UP निकाय चुनाव को लेकर एक्शन में आप, संजय सिंह बोले- अब यहां भी चलानी है झाडू

आईएसआई और आतंकी संगठनों को फंडिंग करता है शाहरुख खान
परमहंस ने आरोप लगाया कि जब पाकिस्तान में बाढ़ आई थी तब शाहरुख खान भारत से चंदा इकट्ठा कर वहां ले गए थे लेकिन जब उत्तराखंड में बाढ़ आई तो उन्होंने एक रुपये भी नहीं दिया। परमहंस ने आरोप लगाया कि शाहरुख खान आईएसआई और आतंकी संगठनों को फंडिंग करता है बल्कि देश विरोधी गतिविधि को संचालित करता है।

पठान फिल्म से संबधित खबरें:-

http://VIDEO: फिल्मी लड़ाई में कूदे राजेन्द्र देव जी महाराज, बोले- मैं तो फिल्म का समर्थन करता हूं
http://रंग विवाद में कूदे सपा सांसद एसटी हसन, बोले- रंग का इतना ख्याल है तो साधु-संत क्यों पहनते है ऐसी धोती


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static