पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट में यात्री की तबीयत बिगड़ी, डाक्टरों ने यात्री को मतृ घोषित किया
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 06:12 PM (IST)

लखनऊ: पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में शनिवार को एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके चलते फ्लाइट की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान असम के नलबारी निवासी सतीश चंद्र बर्मन के रूप में हुई। वह अपनी पत्नी कंचन और चचेरे दामाद केशव कुमार के साथ यात्रा कर रहे थे। उड़ान के दौरान उनकी हालत बिगड़ने पर क्रू मेंबर्स ने तुरंत पायलट को सूचना दी। इसके बाद पायलट ने नजदीकी एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति मांगी।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से मंजूरी मिलने के बाद विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। मेडिकल टीम ने यात्री की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए KGMU (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) भेज दिया। मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सके।
पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं। साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस टीम एयरपोर्ट बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट से महिला यात्री की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।