Video: भगवान भरोसे इलाज: फर्श पर तड़पता रहा मरीज, डॉक्टर गायब

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 02:51 PM (IST)

सरकारी व्यवस्था के तहत हजारों करोड़ रुपए ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा पर खर्च होते हैं...सरकारें बड़े-बड़े दावे करती हैं...कहा जाता है कि कोई गरीब इलाज के अभाव में नहीं मरेगा…लेकिन यूपी के बस्ती जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर रात में आपको इमरजेंसी पड़ जाए तो आप का इलाज भगवान भरोसे ही होगा...ताजा मामला कुदरहा सीएचसी का है...जहां पर सुरेंद्र नाम के युवक का एक्सीडेंट हो गया...परिजन बीती रात 11 बजे सीएचसी लेकर आए...लेकिन रात में डॉक्टर समेत सभी स्टाफ नहीं मिले...घायल युवक अस्पताल के फर्श पर तड़पता रहा...घंटों बीत जाने के बाद भी जब कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा तो परिजन थक-हार कर घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर आए...जहां पर युवक का इलाज चल रहा है...स्वास्थ्य विभाग शासन की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की मंशा पर पानी फेर रहा है।

वहीं जब इस मामले में सीएमओ डॉक्टर आरपी मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सीएचसी पर रात्रि निवास करने का आदेश है...अस्पताल में किस डॉक्टर की ड्यूटी थी...पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल शासन का आदेश है कि डॉक्टर अस्पतालों पर रात्रि निवास करेंगे...ताकि किसी मरीज को इमरजेंसी में इलाज की असुविधा न हो...लेकिन जिस तरह से अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहते हैं...उससे अंदाजा लगा सकते हैं कि स्वास्थ्य सुविधाएं भगवान भरोसे है...फिलहाल अब देखना होगा इस पर किस तरह से कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static