"PDA का मतलब- परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी...", राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने अखिलेश के पीडीए पर कसा तंज; ‘महाकुंभ में भीड़ का बनेगा विश्व रिकार्ड’

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 09:42 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज): उत्तर प्रदेश के हरदोई में आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के पीडीए के बयान पर कहा कि समाजवादी पार्टी की अगर बात कर लें तो पीडीए मतलब उनका परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। उन्होंने कहा मिल्कीपुर चुनाव भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीतने जा रही है जनता ने मन बना लिया है।
PunjabKesari
बता दें कि हरदोई के रसखान प्रेक्षागृह में घरौनी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के साथ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी मौजूद रहीं। इस दौरान तहसील सदर के सभी ब्लाकों के 751 लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनी वितरित की गयी। कार्यक्रम में मंत्री नितिन अग्रवालन ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति एवं मंत्री रजनी तिवारी ने स्वाच्छता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम के अन्त में मंत्री आदि सभी लोगों ने प्रेक्षागृह के प्रागंण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया। नितिन अग्रवाल ने कहा कि स्वामित्व योजना से जनपद के ग्रामवासियों को अधिक से अधिक लाभ होगा और लोगों को घरौनी मिलने से आपसी विवादों में कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलाकर लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि घरौनी दस्तावेज मिलने से गांव के लोगों को मजबूती मिलेगी और अपना स्वामित्व दिखा सकेगें।
PunjabKesari
मिल्कीपुर चुनाव को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की अगर बात कर लें तो पीडीए मतलब उनका परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है ।उन्होंने कहा मिल्कीपुर चुनाव भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीतने जा रही है जनता ने मन बना लिया है। उन्होंने कहा की हाल ही में 9 स्थानों पर उपचुनाव हुए जिनमे भाजपा ने 7 सीट पर जीत दर्ज की है। अखिलेश यादव के द्वारा कुंभ में भीड़ नहीं है के बयान पर मंत्री ने पलटवार किया और कहा कि यह एक बड़ा महाकुंभ है और इतने लोग वहां स्नान कर चुके हैं उसके समापन तक कितने लोग स्नान कर लेंगे कि वहां पर भीड़ का एक विश्व रिकॉर्ड बन जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static