PM मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए बाराबंकी के हाेनहार छात्र

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 05:18 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के छात्रों  को तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा 2020 कार्यक्रम को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया। इसी कड़ी में बाराबंकी स्थित सेंट एंथोनी स्कूल के तीन होनहार अश्विनी राय, मो. अफरीदी और सूर्य प्रकाश रावत भी शामिल हुए।  वहीं पीएम के इस कार्यक्रम से बाराबंकी के बाकी छात्र-छात्राओं में काफी खुशी है। छात्राओं का कहना है कि पीएम मोदी इस तरह का कार्यक्रम कर रहे हैं । यह हमारे लिए गौरव की बात है।

आपको बता दें कि  प्रधानमंत्री ने बच्चों को टिप्स दिया कि परीक्षा के समय कैसे निपटें। बच्चे जो डिप्रेशन में आ जाते हैं उन्हें यह टिप्स 2020 की परीक्षा में बहुत सहायक सिद्ध होगी। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि फिर आपका ये दोस्त आपके बीच में है। मैं आपको नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। ये सिर्फ नया साल ही नहीं नया दशक है। यह आपके लिए और देश के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस दशक के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने छात्रों की परीक्षा से जुड़ी परेशानियों से जुड़ी एक प्रदर्शनी दिखाई। छात्राओं ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static