BJP शासन में ऑक्सीजन व मानवता की कमी के चलते कोरोना से लोगों की हुई मौत: प्रियंका

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 12:51 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन तथा मानवता की कमी के कारण जिस तरह से बड़ी संख्या में लोगों ने दम तोड़ा है, वह बहुत बड़ा अपराध है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जानी चाहिए। गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'भाजपा शासन में ऑक्सीजन व मानवता दोनों की भारी कमी है। इस ख़तरनाक अपराध के ज़म्मिेदार सभी लोगों के ख़लिाफ़ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएँ।' श्रीमती वाड्रा ने श्मशान घाटों तथा कब्रिस्तानों और कोविड मृतकों की संख्या के सरकारी आंकड़े के बीच फर्क पर सवाल उठाते हुए कहा, 'कोविड से हुई मौतों के बारे में सरकार के आँकड़ों और श्मशानों-कब्रिस्तानों के आँकड़ों में इतना फकर् क्यों।

मोदी सरकार ने आंकड़ों को जागरूकता फैलाने और कोविड वायरस के फैलाव को रोकने का साधन बनाने के बजाय प्रोपागैंडा का साधन क्यों बना दिया।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने अपने‘जिम्मेदार कौन'अभियान के तहत सरकार के विरोधाभासी बयानों को उद्धृत किया -'प्रधानमंत्री :‘मैंने ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी।‘ मुख्यमंत्री :‘ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं। कमी की अफवाह फैलाने वालों की संपत्ति जब्त होगी।‘ मंत्री:‘मरीजों को जरूरत भर ऑक्सीजन दें। ज्यादा ऑक्सीजन न दें।‘ आगरा अस्पताल:‘ऑक्सीजन खत्म थी। 22 मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके मॉकड्रिल की। ज़िम्मेदार कौन।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static