यूपी में पेंशन के लिए लोग परेशान, 4000 बुजुर्ग लगाए बैठे आस…फॉर्म भी हो गए सबमिट, फिर भी नहीं मिल रही पेंशन
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 03:20 PM (IST)
यूपी न्यूज: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में चार हजार से ज्यादा बुजुर्ग परेशान हैं। इन बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन तो समय पर मंजूर हो गए, लेकिन अब तक पहली किस्त उनके बैंक खातों में नहीं पहुंची। पेंशन न मिलने की वजह से वे लगातार दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिल रहा है, समाधान नहीं।
हर महीने मिलते है 1 हजार रुपये
जिले में हर पात्र बुजुर्ग को हर महीने 1,000 रुपये मिलते हैं। इस साल की शुरुआत में जिन लोगों ने पेंशन के लिए आवेदन किया था, उन्हें अभी तक कोई भुगतान नहीं हुआ है। कई बुजुर्ग अपनी समस्या लेकर समाज कल्याण विभाग और समाधान दिवस तक पहुंच रहे हैं, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं हो रहा। किला क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला निवासी 62 वर्षीय मोहम्मद शमीम ने बताया कि उन्होंने 15 फरवरी को ऑनलाइन आवेदन किया था। सभी दस्तावेजों का सत्यापन पूरा हो गया और पोर्टल पर आवेदन स्वीकृत भी दिख रहा है, लेकिन पैसा अभी तक नहीं आया। वह कई बार विभाग में गए, पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। आखिरकार उन्होंने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पेंशन जल्दी जारी करने की मांग की। शमीम जैसे चार हजार से अधिक बुजुर्गों की यही स्थिति है।
विभाग ने किया ये दावा
समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर का कहना है कि जिले में आए सभी नए आवेदनों की जांच पूरी कर ली गई है और कोई आवेदन लंबित नहीं है। फिलहाल 96,143 बुजुर्गों को नियमित पेंशन मिल रही है। नए लाभार्थियों का पैसा पीएफएमएस प्रणाली के जरिए सीधे आधार लिंक खातों में भेजा जाएगा। विभाग का कहना है कि प्रक्रिया पूरी होते ही भुगतान शुरू हो जाएगा, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में पेंशन व्यवस्था को आसान बनाने की नई योजना पर सहमति बनी है। नई व्यवस्था लागू होने पर बुजुर्गों को बार-बार आवेदन नहीं करना पड़ेगा। एपीआई सिस्टम के जरिए समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर फैमिली आईडी से 60 साल पूरे कर चुके लोगों की सूची अपने-आप आ जाएगी। पात्र व्यक्ति से सिर्फ सहमति लेकर पेंशन शुरू कर दी जाएगी। इससे बुजुर्गों की परेशानी काफी कम हो जाएगी।

