कोरोना संकट के दौर में भी नहीं संभल रहे लोग, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 90 दुकानों का चालान

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 09:43 AM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने नगर की छह सर्राफा दुकानों सहित 90 दुकानों का लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में चालान किया और पूरा बाजार बंद कराया। पुलिस के अनुसार सोमवार से लॉकडाउन बढ़ने के बाद अचानक व्यापारियों का सब्र टूटता नजर आया और व्यापारी अपनी दुकान खोल कर बैठ गए। बाजार में ग्राहकों की भीड़ भी जमा होने लगी जिसे देख पुलिस ने सख्ती की और 90 दुकानों का चालान कर बाजार बंद कराया। पुलिस ने लाक डाउन का उल्लंघन करने पर कारर्वाई की चेतावनी भी दी।      

उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से लॉक डाउन के दौरान कई वस्तुओं की दुकानें दो से 3 घंटे तक खोलने की अनुमति मांगी। व्यापार मंडल ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि लॉकडाउन के चलते छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारी भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं। सहालग के समय शादी ब्याह के लिए भी सामान नहीं मिल रहा है जिससे नागरिक परेशान है। इसलिए किराना मेडिकल स्टोर की तरह दो-तीन घंटे तक अन्य दुकानें भी खोलने की अनुमति देकर समस्या का समाधान किया जाए। व्यापार मंडल ने भरोसा दिलाया कि सभी व्यापारी कोविड का नियमों का पालन करेंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static