BJP MLA के विरोध में उतरे विधानसभा क्षेत्र के लोग, दुर्गा पूजा पंडाल में प्रवेश पर लगाई रोक

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 03:23 PM (IST)

बलियाः बलिया के एक बीजेपी विधायक को अपना वादा पूरा नहीं करने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अपने ही विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विरोध में उतरते हुए दुर्गा पूजा पंडाल में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी है।

मामला नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव का है। लोगों के मुताबिक, बीते साल विधायक धनंजय कनौजिया दुर्गा पूजा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने वादा किया था कि वह दुर्गा पंडाल के पास इंटरलॉकिंग और स्ट्रीट लाइट लगवाएंगे। हालांकि विधायक ने अपना वादा पूरा नहीं किया।

धार्मिक कार्य में अनदेखी से लोग उनके विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने विधायक के दुर्गा समिति ने उनके पंडाल में प्रवेश पर रोक लगा दी। प्रवेश न करने से संबंधित बोर्ड दुर्गा पंडाल में लगा दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static