यूपी वालों की अब ढीली होगी जेब, 3.45 करोड़ लोगों को लगा महंगी बिजली झटका, इतने प्रतिशत बिजली के बिलों में अप्रैल से होगी बढ़ोत्तरी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 04:02 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का बड़ा झटका लगा है। लगभग पांच साल बाद यूपीपीसीएल ने अप्रैल महीने में गुपचुप तरीके से बिजली बिल में बढ़ोत्तरी की है। अब इस महीने से सभी उपभोक्तओं को 1.24% अधिक बिजली का बिल देना पड़ेगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड ने ईधन अधिभार शुल्क यानी फ्यूल सरचार्ज के नाम पर यह बढ़ोत्तरी की है।
3.45 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं से 78.99 करोड़ की बिजली कंपनियों की कमाई होगी। इस ईंधन अधिभार शुल्क के बढ़ने से हर महीने डीजल और पेट्रोल की तर्ज पर आपका बिजली बिल घटेगा या फिर बढ़ेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन- 2025 के तहत बिजली कंपनियों को हर महीने फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज तय करने का अधिकार दे दिया था। इसी अधिकार के तहत प्रदेश में पहली बार उपभोक्ताओं से ईधन अधिभार शुल्क वसूलने की तैयारी है।