रसोई गैस का सिलेंडर 50 रुपये महंगा, उज्ज्वला और आम उपभोक्ताओं की जेब पर असर

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 04:45 PM (IST)

लखनऊ: नए सत्र की शुरूआत महंगा होने वाली है, दरअसल,अब रसोई गैस का सिलिंडर भी महंगा होने वाला है। तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी उज्ज्वला और आम उपभोक्ताओं दोनों के लिए होगी। तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी  ने 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी किए जाने का एलान किया।

मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि होगी। 500 से यह 550 (पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए) हो जाएगी और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static