मेरा बेटा स्कूल में तड़प-तड़पकर प्यासा मर गया…’; नर्सरी के बच्चे संग क्रूरता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस के उड़े होश

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 06:08 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के नैनी में नर्सरी में पढ़ने वाले साढ़े तीन साल के शिवाय की मौत हो गई। परिजनों को आरोप है कि बच्चा रो- रो रहा था इसके लिए बच्चे को अध्यापक ने डांटा लेकिन उसके बाद भी चुप नहीं हुआ। जिसके बाद गुस्से में आकर टीचर ने जमकर उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह जमीन पर गिर गया उसके बाद वह उठ न सका। जब तक बाकी लोग कुछ समझ पाते तब छात्र ने दम तोड़ दिया। स्कूल प्रशासन ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्र को अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

टीचर ने मासूम को मारा थप्पड़ फिर नहीं उठा
आप को बता दें कि मामला नैनी थाना इलाके के महेवा पश्चिम पट्टी का है। यहां के रहने वाले वीरेंद्र के साढ़े तीन साल के बेटे शिवाय नर्सरी में पढ़ता था, लेकिन टीचर ने मासूम पर इतनी जोर से थप्पड़ लगाया कि उसकी मौत ही हो गई।

मुंह और नाक से खून निकलने लगा
मृतक के बड़े भाई सुमित ने परिजनों को बताया कि शिवाय रो रहा था। टीचर उसे मेरे क्लास में लेकर आए और उसे बेंच पर बिठा दिया। शिवाय ने जब, तब भी रोना बंद नहीं किया तो टीचर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया जिससे उसका सिर बेंच से टकर गया और वह जमीन पर गिर गया। गिरने के बाद शिवाय के मुंह और नाक से खून निकलने लगा।

मरने से पहले बार-बार मांग रहा था पानी 
 बताया जा रहा है कि वह बार-बार पानी मांग रहा था, लेकिन टीचरों ने उसे पानी नहीं दिया। 10 मिनट बाद उसकी आवाज बंद हो गई। एक टीचर ने उसे हिलाया तो वह कुछ नहीं बोला। जिसके बाद टीचर बाहर गई और फोन कर मम्मी और पापा को बुलाया। घबराए माता पिता दोनों भागते हुए स्कूल पहुंचे और शिवाय को लेकर अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दो महिला टीचर्स के खिलाफ केस दर्ज 
विवेक यादव, डीसीपी यमुनानगर ने बताया मृतक परिजनों की तहरीर पर दो महिला टीचर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने घटना में नया मोड़ डाल दिया है क्योंकि मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चोटों के निशान और यौन उत्पीड़न की आशंका जताई गई है।  फिलहाल पुलिस स्कूल और रास्ते में लगे सीसीटीवी को भी अच्छी तरह से खंगाल रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static