अपनी ''तेरहवीं'' पर घर पहुंचा व्यक्ति, महाकुंभ भगदड़ के बाद से था गायब...परिजन करा रहे थे ब्रह्मभोज की तैयारी
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 02:40 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_40_234459453mahakumbhlalatestnews.j.jpg)
Maha Kumbh Hindi News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मेले में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मच गई थी। जिसमें सरकारी आंकड़ो के अनुसार 30 लोगों की मौत थी और 60 लोग घायल हो गए थे। इस भगदड़ के दौरान कुंभ नहाने गया एक व्यक्ति गायब हो गया था। कई दिनों तक खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला था। जिसके बाद परिवार व दोस्तों ने उसे मृत समझ लिया और उसकी तेरहवी करने की तैयारी शुरू कर दी। घर में ब्राह्मण भोज की तैयारी चल रही थी, तभी फक्कड़ स्वभाव के खूंटी गुरु (65) ने वहां उपस्थित होकर लोगों को चकित कर दिया।
भगदड़ के बाद से गायब हुआ था व्यक्ति
आपको बता दें कि संगम पर हुई भगदड़ में यह व्यक्ति अपनों से बिछड़ गया था। भगदड़ खत्म होने के बाद कई दिनों तक उसकी तलाश की गई थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था। जिसके बाद उनके दोस्तों ने 13 ब्राह्मणों को भोज देने की तैयारी की थी। भोज देने की तैयारी चल ही रही थी कि ई-रिक्शा से खूंटी गुरु घर पहुंच गए. दोस्तों में उन्हें जीवित खुशी की लहर दौड़ गई। जीरो रोड इलाके में रहने वाले समाजसेवी बाबा अवस्थी ने बताया कि खूंटी गुरु 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का स्नान करने के लिए गए थे। मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ के बाद से वह घर नहीं लौटे, मोहल्ले के उनके साथियों ने कई दिनों तक उनका इंतजार किया।
अचानक पहुंच गए घर
समाजसेवी बाबा अवस्थी का कहना है कि खूंटी गुरु फक्कड़ किस्म के व्यक्ति हैं और भजन में अपना समय व्यतीत करते हैं। उनके पास मोबाइल फोन भी नहीं है। उन्होंने बताया, ‘भगदड़ की घटना के 12 दिन बीत जाने पर मोहल्ले के लोगों को आशंका हुई कि खूंटी गुरु के साथ कोई अनहोनी हो गई होगी और पिछले मंगलवार को लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ब्राह्मण भोज कराने की तैयारी की थी, तभी ई-रिक्शा से खूंटी गुरु घर पहुंच गए।’