'महाकुंभ भगदड़ कोई बड़ी बात नहीं, बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया...', मौनी अमावस्या हादसे पर हेमा मालिनी का विवादित बयान
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 06:54 PM (IST)
लखनऊः भारतीय जनता पार्टी की सांसद और मशहूर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने आज यानि मंगलवार को एक विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ कोई बड़ी घटना नहीं थी। इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है। इस धार्मिक आयोजन को बहुत अच्छी तरह से प्रबंधित किया गया है।
संसद भवन परिसर में हेमा मालिनी ने कहा, 'हम कुंभ गए थे...हमने बढ़िया स्नान किया...सब कुछ अच्छे से प्रबंधित किया गया था। यह सही है कि घटना (भगदड़) हुई... इतना कुछ बड़ा नहीं हुआ। मुझे नहीं पता कि यह कितनी बड़ी थी। इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।' उन्होंने आगे कहा,‘‘..बहुत सारे लोग आ रहे हैं, इसे प्रबंधित करना बहुत मुश्किल है लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं...।’’
गौरतलब हो कि अभिनेत्री से राजनेता बनी हेमा मालिनी ने भगदड़ वाले दिन महाकुंभ में स्नान भी किया था। विपक्ष द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार पर भगदड़ में मरने वालों की संख्या छिपाए जाने का आरोप लगने के बारे में हेमा मालिनी ने कहा, ‘‘वे जो कहना चाहते हैं, कहेंगे...गलत बातें कहना उनका काम है।’’
बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के स्नान के मौके पर भगदड़ मच गई थी। जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 60 लोग घायल हुए थे। भगदड़ का यह आंकड़ा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया था।