विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, 15 जुलाई को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 05:30 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिकरू गांव कांड से जुड़ी घटनाओं को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल की गयी है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसियेशन के महासचिव प्रभाशंकर मिश्रा द्वारा दाखिल जनहित याचिका में कहा गया है कि कानपुर कांड में मानवाधिकार का उल्लघंन किए जाने के साथ कार्यपालिका द्वारा न्यायपालिका को नजरअंदाज किया गया है।

मिश्र ने कहा कि कानपुर के बिकरू कांड के समूचे प्रकरण में न्यायपालिका की गरिमा का हनन किया गया है जिसे लेकर उन्होने जनहित याचिका दाखिल की है। उन्होने दावा किया कि उनकी याचिका को मुख्य न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया है और इस पर 15 जुलाई को सुनवाई की जायेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static