''करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो'', केजरीवाल के दांव पर घमासान;अब किसानों के ट्रैक्टर को भारतीय मुद्रा पर वापस लगाने की उठी मांग
punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 09:20 PM (IST)

शामली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई थी कि भारतीय मुद्रा पर गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्ति लगाई जाए जिसकी हर तरफ आलोचना की जा रही है। तो वहीं अब किसानों की भी मांग सामने आई है। किसान यूनियन की मांग है कि भारतीय मुद्रा पर किसानों के ट्रैक्टर की मूर्ति वापस लगायी जाए।
किसानों का हक उनको वापस दिलाने की मांग
बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है। जहां पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक ने भारतीय मुद्रा पर गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्ति लगाने के मामले में कटाक्ष करते हुए किसानों का हक उनको वापस दिलाने की मांग की है। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि जहां देश में भारतीय मुद्रा पर गणेश जी और लक्ष्मी जी और तमाम अन्य लोगों के चित्र छापने की मांग चल रही है लेकिन किसानों के उस हक का क्या जो किसानों से छीन लिया गया।
किसानों की मांग को बड़े अभियान के रूप में उठाया
सवित मलिक ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि भारत की मुद्रा पर किसान का ट्रैक्टर, गेहूं की बाली समेत तमाम किसान के चिन्ह कहां गायब हो गए। हमारी मांग है कि किसान का अधिकार उनको वापस मिलना चाहिए और जो किसान के चित्र भारतीय मुद्रा पर पहले छापे जाते थे वह दोबारा से छपने चाहिए। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अब किसानों की इस मांग को बड़े अभियान के रूप में उठाया जाएगा साथ ही देश भर के किसानों को एक मुहिम चलाकर इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा।
गौरलतब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय नोट पर एक तरफ महात्मा गांधी तो दूसरी तरफ गणेश-लक्ष्मी की फोटो छापने की मांग की है। केजरीवाल का कहना है कि ऐसा करने से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। केजरीवाल के इस बयान के बाद बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने भी नोट पर बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो लगाने की मांग कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Odisha Train Accident: रोजी-रोटी के लिए घर से निकले थे बिहार के मजदूर, केरल पहुंचने से पहले मिली मौत

यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

रविवार के दिन न करें ये काम, वरना आपका जीवन पड़ जाएगा संकट में

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति