मुजफ्फरनगर में पिटबुल का हमला: 6 साल के मासूम पर जानबूझकर छोड़ा कुत्ता, पैर में गहरे जख्म… मालिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 12:53 AM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पिटबुल डॉग अटैक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छह साल के बच्चे पर जानबूझकर पिटबुल को छोड़ दिया गया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के हरीपुरम कॉलोनी का है, जहां यह घटना 13 सितंबर को घटित हुई।

मासूम पर छोड़ा गया पिटबुल, पैर में गहरे जख्म
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो युवक आतिश और आकाश एक खाली प्लॉट में अपने पिटबुल कुत्ते को टहला रहे थे। इसी दौरान पास के मकान से एक छह साल का बच्चा बाहर निकला, जिसे देखकर आरोपियों ने जानबूझकर कुत्ते को उस पर छोड़ दिया। कुत्ते ने बच्चे के पैर में गहरी चोट पहुंचाई। परिजनों ने घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल, बच्चा खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

FIR दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार
बच्चे के परिजनों ने मामले की शिकायत नई मंडी कोतवाली में की, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी आतिश को गिरफ्तार कर लिया है। आकाश की तलाश जारी है। घटना के बाद आरोपी परिवार कुत्ते को घर में बंद कर फरार हो गया।

पुलिस की सख्त चेतावनी
नई मंडी क्षेत्राधिकारी (CO) राजू कुमार साव ने बताया कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में खतरनाक नस्ल के कुत्तों को पालना जोखिम भरा है और पालतू जानवरों के मालिकों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

जल्द भेजे जाएंगे नोटिस
पुलिस का कहना है कि पिटबुल जैसे खतरनाक नस्ल के कुत्तों के पालकों को नोटिस भेजने की तैयारी भी की जा रही है ताकि सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। उन्होंने अपील की कि खतरनाक नस्ल के कुत्तों को प्रशिक्षित कर ही बाहर घुमाएं, और विशेष रूप से बच्चों से दूर रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static