Pitbull Dog Attack: घर में पालतू कुत्ते ने अपनी ही मालकिन को नोंच कर मार डाला, आम जनता ने की पिटबुल को बैन करने की मांग

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 11:49 AM (IST)

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक पिटबुल कुत्ते ने 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला को नोच-नोचकर मार डाला। हैरान कर देने वाली बात यह है कि पिटबुल कुत्ता महिला का पालतू कुत्ता है। पिटबुल ने महिला के पेट और चेहरे पर बुरी तरह से काट कर उसकी गंभीर हालत कर दी थी। इस घटना के पश्चात काफी संख्या में लोग इलाके में एकत्रित हो गए थे। वहीं, घटना के बाद नगर निगम की गाड़ी आकर पिटबुल को ले गई।

ताजा मामला जिले के केसरबाग इलाके के बंगाली टोला का है। यहां पिटबुल कुत्ते के 80 वर्षीय महिला पर हमला बोल दिया। घटना के बाद मृतक महिला के पुत्र अमित ने बताया कि पिटबुल हमलावर नहीं था। वह हमेशा मां के साथ खेलता रहता था, लेकिन वह कभी-कभी दरवाजे की घंटी बजाने से बार-बार चिढ़ता था। इसी कारण वह कभी-कभी गुस्सा हो जाता था। शायद हमला करने की यही वजह हो। अमित ने कहा कि मेरे पास कुत्ते का लाइसेंस और वैक्सीनेशन है। खाने के लिए फूड का पूरा इंतजाम रहता था, लेकिन अचानक ये घटना कैसे हो गई, कुछ नहीं पता।

अमित का कहना है कि मैं अपने काम पर गया हुआ था। मुझे जब घटना का पता चला तो मैं तुरंत घर आया लेकिन तब तक घटना घटित हो चुकी थी।अमित ने कहा कि यह बड़ा हादसा था। यह मैं भी नहीं समझ पा रहा हूं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को पिटबुल घर में खुला रह गया था। अमित ने सुबह 5 बजे देखा कि पिटबुल उनकी मां को नोच रहा है। पिटबुल ने उसकी मां के पेट और चेहरे पर बुरी तरह से काटा था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। अमित ने बताया कि 3 साल से मेरे घर पर 2 कुत्ते हैं। एक पिटबुल और एक लेब्रा। दोनों कुत्ते मां के साथ खेला करते थे। बता दें कि इस घटना के बाद आम लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और पिटबुल को बैन करने की मांग कर रहे हैं। पिटबुल के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है। इस दौरान नगर निगम की गाड़ी आकर पिटबुल को ले गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static