गोकशी के आरोपी को छुड़ाने के लिए सांसद पीएल पुनिया ने दिया धरना, पुलिस पर लगाया ये आरोप

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 01:23 PM (IST)

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया गोकशी के आरोपी को बेकसूर बताकर राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया धरने पर बैठ गए। गिरफ्तार युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाते हुए सांसद ने पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग की।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, 3 दिन पहले जैदपुर कोतवाली इलाके में गोकशी का मामला सामने आने पर पुलिस ने टेरा गांव निवासी शाकिर को गिरफ्तार किया था। शाकिर के छोटे भाई ने सांसद पीएल पुनिया से मिलकर कहा कि मेरा भाई बेकसूर है। देर रात पुनिया ने थाने पहुंचकर गिरफ्तार युवक को छोड़ने की बात कही, लेकिन पुलिस ने उनकी न सुनी। पुनिया ने गिरफ्तार शाकिर से बात की तो उसने पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया।
PunjabKesari
इस पर पुनिया समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। वह युवक को थर्ड डिग्री देने वाले पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग करने लगे। अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शाकिर नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गोकशी के आरोप में पकड़ा है। सांसद उसे बेकसूर बता रहे हैं। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static