70 वर्ष के हुए PM व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी, देशवासियों ने कहा- जीवेम शरदः शतम

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 09:15 AM (IST)

वाराणसीः विश्व में उभरते शक्ति भारत के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश स्थित धर्म व शिवनगरी वाराणसी के सांसद नरेंद्र दामोदर दास मोदी का आज जन्मदिन है। वह आज 70 साल के हो गए हैं। इस अवसर पर देश के साथ-साथ विश्व भर से लोगों ने उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।

बता दें कि इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में पार्टी कार्यकर्ता सेवा सप्ताह मनाया जा रहा। पीएम मोदी के जन्मदिन पर सुबह से ही सोशल मीडिया में बधाईयों का तांता लगा हुआ है। लोग उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं।

वाराणसी में उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य  में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत पूरे संसदीय क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया इस अभियान में सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ ही प्रदेश,क्षेत्र,जिला,महानगर के साथ ही मंडल ,सेक्टर व बूथ अध्यक्षो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसके साथ ही काशीवासियों ने उनकी लंबी आयु की कामना की और कहा आप ऐसे ही देश का नेतृत्व करते रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static