दंगल-2019: यूपी में हर माह PM मोदी की रैली, अमित शाह ने भी संभाला मोर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 04, 2018 - 08:31 AM (IST)

लखनऊ: 2014 में भाजपा को अकेले दम पर बहुमत दिलाने वाले उत्तर प्रदेश को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश में 2014 का नतीजा दोहराने के लिए मोदी-शाह की जोड़ी ने अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है।

हालांकि उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर की सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में भाजपा हार गई थी और प्रदेश में मायावती की बहुजन समाज पार्टी व अखिलेश की समाजवादी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस के महागठबंधन ने भाजपा को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है लेकिन भाजपा इससे विचलित नहीं लग रही और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर महीने उत्तर प्रदेश दौरे की योजना बनाई जा रही है।

मोदी इसी महीने 15 तारीख को अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। इससे पहले जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगत कबीर की जयंती पर उत्तर प्रदेश का दौरा किया था। इसके बाद अगस्त में भी भाजपा प्रधानमंत्री की आजमगढ़ और सिद्धार्थ नगर में रैली की योजना बना रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static