'खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने का काम कर रही है सरकार', वाराणसी में बोले PM मोदी
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 05:03 PM (IST)

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार खेलो इंडिया कार्यक्रम के जरिए गांव में खिलाडियों को तलाशने और तराशने का काम कर रही है। पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतररष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। इसके बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘ हमने स्पोट्र्स को युवाओं के फिटनेस, रोजगार और करियर से जोड़ा है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष केंद्रीय खेल बजट को 3 गुना बढ़ाया गया है। सरकार हमारे खिलाड़यिों के साथ टीम मेंबर बनकर चलती है। स्कूल से यूनिवर्सिटी तक की प्रतियोगिताएं हैं। सरकार कदम-कदम पर खिलाड़यिों की मदद कर रही है।'' प्रधानमंत्री ने वल्डर् यूनिवर्सिटी गेम्स के इतिहास में भारत की उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए कहा ‘‘ पिछले कई दशकों में भारत ने जितने मेडल जीते थे उससे ज्यादा मेडल हमारे बच्चे इस बार लेकर आए हैं।''
प्रधानमंत्री ने एशियन गेम्स में गये खिलाड़यिों को भी शुभकामनाएं दीं और कहा ‘‘ गांव गांव में खेलों के महारथी मौजूद हैं। जरूरत इन्हें तलाशने और तराशने की है। आज छोटे छोटे शहरों के खिलाडी देश की शान बने हुए हैं। खेलो इंडिया अभियान से देश के कोने से खिलाड़यिों की पहचान की जा रही है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनाने में सरकार अहम भूमिका निभा रही है। पहले अच्छे स्टेडियम केवल कुछ बड़े शहरों में ही मौजूद थे। अब देश के कोने कोने में खेलो इंडिया अभियान के जरिए स्पोटर् स्टेडियम बनाये जा रहे हैं। इसका लाभ बेटियों को मिल रहा है। नई शिक्षा नीति में खेल को साइंस, मैथ और कॉमर्स की तरह ही महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। देश का मिजाज ऐसा बना है कि जो खेलेगा वही खिलेगा।''
उन्होने कहा कि एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है तो दूसरा स्थान मेरी काशी में है। शिव शक्ति के इस स्थान से शिव शक्ति के उस स्थान पर भारत के विजय की मैं सभी को बधाई देता हूं। ये बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां गंजारी स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के दौरान कही। उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा ‘‘ आज फिर से बनारस आवे क मौका मिलल ह, जौन आनंद बनारस में मिलेला ओकर व्याख्या असंभव ह।''