PM Modi Ayodhya Visit Live: PM मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, जय श्री राम की गुंज के बीच 'अयोध्या धाम जंक्शन' का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2023 - 01:44 PM (IST)

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे। यह चौथा मौका है जब प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी भगवान राम की नगरी में आए हैं। पीएम मोदी के एयरपोर्ट पहुंचते ही सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने मेगा रोड शो में हिस्सा लिया। पीएम के रोड शो में जनसैलाब देखने को मिला है। लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। लोग पीएम पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं।  वहीं महिलाएं आरती उतार रही हैं। मोदी अयोध्या में करीब चार घंटे के संक्षिप्त प्रवास के दौरान 15 हजार 700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10 बज कर 50 मिनट पर अयोध्या हवाई अड्डा पहुंच गए थे।

Live Updates:-

-अयोध्या के राजघाट इलाके के कांधरपुर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी धनीराम मांझी के घर पहुंचे।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित 'अयोध्या धाम जंक्शन' का उद्घाटन किया। स्टेशन पर पर स्टेशनी का निरीक्षण भी किया। सीएम योगी ने इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उसके बाद पीएम मोदी ने  राष्ट्र को समर्पण और अमृत भारत एक्सप्रेस व वंदे भारत समेत 8 ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई।
PunjabKesari

 


श्रीराम की नगरी से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

PunjabKesari
इससे पहले मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

PunjabKesari

 

PunjabKesari
साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच दो अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।      
PunjabKesari
मोदी 1462.97 करोड़ रुपए की लागत से बने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे और 15 हजार 700 करोड़ रुपये की 46 विकास परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी के लिये अयोध्या नगरी नये कलेवर के साथ तैयार है। प्रधानमंत्री के रोड शो के रास्ते को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। भीषण ठंड की परवाह किये बगैर बड़ी संख्या में राम भक्त यहां प्रधानमंत्री के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकार अपनी प्रस्तुति से हर किसी को आकर्षित कर रहे हैं।
PunjabKesari
मोदी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है। अयोध्या की ओर आने वाले भारी वाहनो को बदले रुट से चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट से 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच प्रतिदिन तीन उड़ानों का संचालन होगा। वहीं, छह जनवरी को पहली फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या के बीच उड़ान भरेगी। शुरुआती संचालन के बाद इस एयरपोटर् से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को ऑपरेशनल करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके बाद अयोध्या ग्लोबल सकिर्ट से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा और यह अयोध्या के लिए खोए गौरव को प्राप्त करने वाला क्षण होगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static