बताओ भाभी जी कहां हैं ? PM मोदी से क्यों सवाल करने लगे ओवैसी...पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 04:21 PM (IST)

यूपी डेस्क: AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अभी तक अपने बयानों के जरिए पाकिस्तान को धूल चटा रहे थे। लेकिन इसी बीच उन्होंने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मुद्दे पर भी बोला है, जिससे राजनीतिक माहौल गर्मा गया है।
आपको बता दें कि एक न्यूज़ एजेंसी से वार्तालाप करते हुए कहा ओवैसी ने कहा कि “बीजेपी उत्तराखंड में यूसीसी लेकर आई है, यह कैसा कानून है, आपने इसमें अपवाद दिया है, यह कानून हिंदू अविभाजित परिवार पर लागू नहीं होगा, अगर मुझे तलाक देना है तो मैं अपने तरीके से करूंगा, लेकिन मोदी कहते हैं नहीं, मैं जिस तरह कह रहा हूं वैसे ही तलाक दो, तो बताओ भाभी कहां हैं?” उन्होंने आगे कहा किउत्तराखंड का यूसीसी सेक्शन 25 के खिलाफ है, क्या हमारी शादी हमारे धर्म के खिलाफ है, अगर आप इस तरह से शादी नहीं करना चाहते हैं तो स्पेशल मैरिज एक्ट है। आर्टिकल 25 अंतरात्मा की आजादी है।
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल पूछा है कि ‘ओवैसी उस भारतीय प्रतिनिधिमंडल का भी हिस्सा हैं जो दुनिया भर में जाने वाला है। यह प्रतिनिधिमंडल कई देशों को पाकिस्तान की काली करतूतों के बारे में बताने वाला है। ओवैसी ने प्रतिनिधिमंडल के बारे में भी बात की है।‘