चुनाव प्रचार के अंतिम 2 दिन बनारस में रहेंगे PM मोदी, रोड शो कर बनाएंगे माहौल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 12:51 PM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दो दिन चार और पांच मार्च को वाराणसी में रहेंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मार्च को वाराणसी के शहरी क्षेत्र में रोड शो करेंगे। वहीं अगले दिन पांच मार्च को राजातालाब के खजुरी गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। राय ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अभी तक के तैयार खाके के अनुसार प्रधानमंत्री चार मार्च को वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में रोड शो करेंगे।

प्रधानमंत्री रोड शो की शुरुआत मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने भी जाएंगे। उन्होंने बताया कि अपने वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन प्रधानमंत्री राजातालाब के खजुरी गांव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जनसभा में वाराणसी विधानसभा के सभी ग्रामीण क्षेत्रों की जनता शामिल होगी। राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के वाराणसी में दो दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static