CM योगी के आवास पर 3 घंटे रुकेंगे PM नरेंद्र मोदी, मंत्रियों के साथ करेंगे डिनर... देंगे गुरुमंत्र

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 11:11 AM (IST)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बुद्ध पूर्णमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की जन्मस्थली नेपाल स्थित लुंबनी पहुंच गए हैं। लौटते वक्त पीएम मोदी करीब 3 घंटे तक लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर रुकेंगे। पीएम मोदी सीएम आवास पर डिनर के माध्यम से योगी सरकार की राह और सुगम बनाने का संदेश देंगे। साथ ही मंत्रियों को सुशासन का मन्त्र भी देंगे।

वहीं योगी ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के उत्तर प्रदेश आगमन पर ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रभु श्री राम एवं भगवान श्रीकृष्ण की कृपा भूमि, महान ऋषि-मुनियों की तपोस्थली, मां भारती के अमर सपूतों की जन्मभूमि उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन।'' समझा जाता है कि बुद्ध पूर्णमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की जन्म स्थली लुंबनी और निर्वाण स्थली कुशीनगर की यात्रा करने वाले मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static