दो सगी बहनों को जहरीले सर्प ने काटा, एक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 01:46 PM (IST)

हमीरपुर: बरसात आते ही जहरीले सर्प अपने बिल से निकल कर ऊंचे स्थानों या घरों की तरफ रूख करते है। ऐसी में अनेक ग्रमीणों की हर साल मौत हो जाती है। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना हमरीरपुर जनपद से सामने आई है। जहां पर दो सगी बहनों को ज़हरीली सर्प ने काट लिया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों एक को मृत घोषित कर दिया। जब कि एक की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
 
जानकारी के मुताबिक मामला हमीरपुर जनपद के विवांर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव निवादा का है,जहां पर देर रात एक साथ सो रही दो सगी बहनों को जहरीले सर्प ने डस लिया। मौके पर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जब कि एक का इलाज चल रहा है। वहीं बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Related News

static