पुलवामा हमले में शहीद के परिजनों ने Air Strike पर जताई खुशी, भावुक मां ने पाक PM को दिया ये संदेश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 01:29 PM (IST)

उन्नावः 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर (Pok) में घुसकर जैश के ठिकानों पर हवाई हमले किए। इस एयर स्ट्राइक में 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं। वहीं पुलवामा हमले में शहीद हुए उन्नाव के जवान अजीत कुमार आजाद के परिजनों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उन्होंने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया है।

शहीद के अजीत पिता प्यारेलाल ने कहा कि भारत सरकार का यह कदम सराहनीय और प्रशंसनीय है। आतंकवाद का खात्मा होना बहुत ही अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान इसका विरोध करे तो उसके खिलाफ भी सख्त कदम उठाया जाए। वहीं शहीद की मां ने रमावती ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री पर नाज है। उन्होंने कम से कम शहीदों के परिवार के बारे में सोचा तो सही। साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को कहा कि कुछ ऐसा करें कि जिससे आतंकवाद खत्म हो और किसी का निर्दोष बच्चा न मरे।

उल्लेखनीय है कि, शहीद अजीत उन्नाव के मोहल्ला लोक नगर का निवासी हैं। अजीत के परिजनों के मुताबिक, 14 फरवरी गुरुवार शाम सीआरपीएफ के अधिकारियों ने फोन कर अजीत की शहादत की जानकारी दी। अपने भाइयों में सबसे बड़े अजीत परिवार की जिम्मेदारियों के चलते सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे, तब से सीआरपीएफ में बखूबी ड्यूटी निभा रहे थे। अजीत की ड्यूटी श्रीनगर में चल रही थी, लेकिन पुलवामा में सीआरपीएफ जत्थे पर हुए हमले में अजीत ने अपने प्राणों की आहुति दे दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static