मेरठ में पुलिस-गुर्जर आमने-सामने: महापंचायत के दौरान भारी बवाल... पथराव-लाठीचार्ज, कई हिरासत में

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 08:29 PM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में रविवार को गुर्जर समुदाय द्वारा आयोजित गुर्जर महापंचायत भारी बवाल में तब्दील हो गई। बिना अनुमति के आयोजित इस सभा को पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और कई लोगों को हिरासत में लिया गया।
PunjabKesari
बिना अनुमति थी पंचायत, पुलिस ने की कार्रवाई
घटना दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव की है, जहां अंडरपास के पास गुर्जर महापंचायत बुलाई गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि पंचायत की कोई आधिकारिक अनुमति नहीं ली गई है। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान भीड़ उग्र हो गई और अचानक पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ा और कुछ को हिरासत में भी लिया।
PunjabKesari
एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, “पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। तुरंत मौके पर पुलिस बल भेजा गया। वहां कुछ लोगों को समझाकर हटाया गया और कुछ को हिरासत में लिया गया है।" उन्होंने बताया कि, "भीड़ में शामिल कई लोग मुजफ्फरनगर और अन्य जिलों से आए थे। अभी मामले की जांच जारी है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।”
PunjabKesari
शांति व्यवस्था बनी हुई है
पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की विधिक जांच भी की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static