UP Crime News: शादी का झांसा देकर 5 माह तक युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2023 - 05:24 PM (IST)

Ballia Crime News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 19 वर्षीया एक युवती के साथ कथित रूप से शादी का झांसा देकर 5 माह तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने तहरीर देकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी युवक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari

जानें क्या है पूरा मामला?
मामला जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां के थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि 19 वर्षीया एक युवती की तहरीर पर रविवार को मधुबनी गांव के रविंद्र कुमार पासवान (27) के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की बलात्कार के आरोप की धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि रवींद्र ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ पांच माह तक बलात्कार किया और इस दौरान वह उसे चार माह तक जयपुर में रखे रहा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी रवींद्र को गिरफ्तार कर बलिया की एक अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें.....
- UP के इस जिले में लगता है गधों का मेला, शाहरुख और सलमान की लगती है लाखों में बोली


वहीं, उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के देवीपुरा क्षेत्र में दीपावली पूजन के बाद एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मां की हत्या की रिपोटर् उसके 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु वर्मा ने कोतवाली में दर्ज कराई है। पुत्र का कहना है कि उसकी मां की हत्या में उसके ताऊ का भी सक्रिय रोल है। हिमांशु ने बताया कि उसकी माता सुशीला जब मौसी अथवा मामी से भी अक्सर जब बात करती थी तब भी उसके पिता तेजपाल मां के चरित्र पर शक करते थे। जिसके चलते घर में मारपीट करते रहते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static