हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत पर एक्शन में आई पुलिस, अवैध रूप से कट्टी घर से लगभग 300 किलो मीट बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 02:07 PM (IST)

गाजियाबाद, ( फारुख सिद्दीकी ): जिले के लोनी क्षेत्र थाना लोनी कोतवाली इलाके में चल रहा था अवैध रूप से कट्टी घर से लगभग 300 किलो मीट पुलिस ने बरामद है। । दरअसल, शहर में अवैध रूप से चल रहे कट्टी घर की जानकारी हिन्दू संगठन को हुई तो उन्होंने उसका विरोध किया। उसके मौके पर मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 300 किलो मीट समेत अन्य समान बरामद किया है।
थाना लोनी के ईदगाह रोड पर नफीस की दुकान मे अवैध मीट होने की सूचना थाना लोनी को प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तलाशी ली गई तो 01 से 1.5 कुन्तल मुर्गे का मीट फ्रीजर मे मिला । मीट का डिस्पोजल कराया गया। तहरीर प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बाइट-ACP लोनी pic.twitter.com/dk4nYaNskH
— DCP RURAL COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPRuralGZB) July 5, 2023
बता दें कि यह पूरा मामला गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र थाना लोनी कोतवाली अंतर्गत ईदगाह रोड का है। जहां पर एक अवैध कट्टी घर चलाया जा रहा था। जिसकी सूचना हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला मंत्री शुभम कुमार को मिली जिसके चलते हिंदू युवा वाहिनी के सभी कार्यकर्ता इकट्ठे होकर मौके वारदात पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मीट समेत अन्य समान को बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि संचालक मौके से फरार हो गया है। गोदाम का ताला तोड़कर मीट को बरामद किया गया है। ताला तोड़ने का प्रयास किया तभी वहीं पर रह रहे मौजूदा सभासद कमल कुरैशी ने पुलिस के कार्य में बाधा डालने की कोशिश की। जिसके चलते पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी के सभासद कमल कुरैशी को हिरासत में ले लिया है। वहीं जब इसकी जानकारी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को लगी तो पुलिस प्रशासन को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आप के नाक के नीचे इतने बड़े मांस का गोदाम चलाया जा रहा है आप को जानकारी नहीं है। विधायक ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी। फिलहाल मीट के के गोदाम को सील कर दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।