अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले को पुलिस ने दबोचा, आरोपी पर धोखाधड़ी, हत्या समेत कई मामले दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 08:02 PM (IST)

बरेली: सोसल मीड़िया के दौर में जरा सा चूक पर लोगों को बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ जाता है। जिसका फायदा ब्लैकमेलरों को मिल जाता है। इसी तरह के एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।  सुभाषनगर पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने, हत्या, ठगी समेत कई मामलों में फरार चल रहे आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर सुभाषनगर अखिलेश प्रधान ने बताया कि आरोपी शुभम कुमार मूल रूप से अलीगंज के साहूकारा पाठक मोहल्ले का रहने वाला है।

PunjabKesari

आरोपी शुभम के खिलाफ धोखाधड़ी, हत्या समेत कई मामले दर्ज
इस वक्त वह बिथरी क्षेत्र स्थित रामनगर कॉलोनी में रहता है। उन्होंने बताया कि शुभम के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी, हत्या, साजिश समेत कई मामलों में रिपोर्ट दर्ज है। बताया कि आरोपी सोशल साइटों पर धोखाधड़ी कर अधिकारियों, कर्मियों, सेना के जवान व अन्य लोगों को चैट के माध्यम से फंसाकर घर बुला अश्लील वीडियो बनाकर मोटी रकम वसूलता है।

PunjabKesari

आरोपी ने जबरदस्ती बना लिया था अश्लील वीडियो, फिर करने लगा ब्लैकमेल
आरोपी के खिलाफ 4 दिसंबर 2022 को बीडीए कॉलोनी निवासी अमरेन्द्र चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी व उसकी साथी प्रिया ने अमरेन्द्र को मां के इलाज के लिए घर बुलाया और बाद में जबरदस्ती अश्लील वीडियो बना लिया था। इस प्रकरण के बाद आत्म सम्मान पर ठेस पहुंचने पर डॉ. अमरेन्द्र ने आत्महत्या कर ली थी। मामले के आरोपी को सुभाषनगर पुलिस ने रामनगर कॉलोनी से गिरफ्तार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static