कांवड़ियों पर हमला करने वालों पर पुलिस ने कसी नकेल, 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 01:52 PM (IST)

बदायूंः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार को डीजे बंद करने को लेकर कांवड़ियों और समुदाय विशेष में बहस हो गई थी जिसके बाद समुदाय विशेष ने अपने लोगों के साथ मिलकर कांवड़ियों के साथ मारपीट की थी। इस मामले में यूपी पुलिस ने सख्त रूप अपनाते हुए प्रधान समेत 11 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

जानें पूरा मामला
बता दें कि मामला बदायूं जिले के जीवरगंज थाना क्षेत्र के दुंगो गांव का है। जहां बीते दिन सोमवार को जलाभिषेक कर वापस आ रहे कावड़िए जब दुंगो गांव पहुचे तो गांव के एक समुदाय विशेष ने कावड़ियों को डीजे बंद करने के लिए कहा, कांवड़ियों ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके चलते ही मामला बढ़ गया। जिसके बाद समुदाय विशेष और उनके साथियों ने कांवड़ियों के जत्थे के ऊपर हमला कर, मारपीट शुरू कर दी। जिसमें लगभग 15 कावड़िए घायल हो गए। इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा कर रास्ता रोक लिया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने नाराज कांवड़ियों को कार्रवाई का भरोसा दिला कर  शांत करवाया। जिसके तुरंत बाद  जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static