उपचुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग हुआ सख्त, चेकिंग अभियान पर दिया जोर

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 05:21 PM (IST)

कानपुरः यूपी की 7 विधानसभा सीटों में हो रहे उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सख्त निर्देश दे रखें हैं। जिनका सख्ती से पालन करने के लिए जिला प्रशासन ने भी कमर कस रखी है। इसी के चलते कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के अंतर्गत बरीपाल से परास चौराहे के बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार सवार 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 20 लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं। जिसकी जांच की गई तो बरामद रुपयों के दस्तावेज नहीं मिले। साथ ही गिरफ्तार किए गए तीनों अभुयुक्तों द्वारा सही जवाब भी नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग को देने का काम किया।

बताया जा रहा है कि आगामी उप चुनाव को मद्देनजर घाटमपुर थाना क्षेत्र के बड़े छोटे चौराहों और मार्गों पर प्रशासन व पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके चलते इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बता दें कि आगामी 3 नवंबर 2020 को उपचुनाव की विधानसभा की सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। जिसके चलते जैसे जैसे वोटिंग का समय करीब आता जा रहा है। वैसे ही निर्वाचन आयोग और पुलिस विभाग अपनी शक्ति को बढ़ाने का कार्य करने में लगे हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static