चंद्रशेखर आजाद पर हमला मामले में पुलिस ने हिरासत में लिए 4 संदिग्ध, गिरफ्तारी न होने से समर्थक नाराज

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 04:07 PM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद पर बुधवार को हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। वहीं आजाद पर हुए हमले के संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने से उनके समर्थकों में खासा रोष है।

PunjabKesari

72 घंटे बाद भी आरोपियों को नहीं पकड़ पाई पुलिसः गौतम
सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि चन्द्रशेखर के साथी मनीष कुमार की तहरीर पर कार सवार अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस की कई टीम जांच कर रही हैं और बहुत जल्दी ही हमलावर सलाखों के पीछे होंगे। वहीं आजाद समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं मीडिया प्रभारी डॉक्टर अजय गौतम ने  कहा, ‘‘घटना के 72 घंटे बीतने पर भी पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जिससे समर्थकों में नाराजगी है।''

यह भी पढ़ेंः सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: युवती की शिकायत पर 4 आरोपी गिरफ्तार, रेड पड़ने से पहले सरगना ने की CCTV फुटेज डिलीट

PunjabKesari

3 जुलाई को होगी महापंचायतः अजय गौतम
मीडिया प्रभारी डॉक्टर अजय गौतम ने बताया कि आजाद के निवास पर चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं, सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी तीन जुलाई को सहारनपुर में महापंचायत होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक सड़क पर उतरकर जेल भरो आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि आजाद पर बुधवार शाम को देवबंद में कार सवार हमलावरों ने जानलेवा हमला किया था, जिसमें वह घायल हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static