मामी के प्यार में पागल भांजे ने दोस्तों संग मिलकर मामा को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 12:08 PM (IST)

वाराणसीः वाराणसी से रिश्तों को तार-तार करता हुआ एक मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक मर्डर मिस्ट्री पर से पर्दा हटाते हुए युवक के सगे भांजे और सगी भाभी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, 10 जून को लोहता थाने में एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान रोहनियां थाना के बच्छवा गांव के रहने वाले रतन कुमार के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसकी हत्या की गई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण मामी और भांजे का प्यार है। भांजे राहुल का सम्बन्ध उसकी मामी से है। राहुल के छोटे मामा रतन ने मामी के साथ उसको गलत हरकत करते देख लिया, जिस कारण दोनों के बीच विवाद हो गया। उसके बाद राहुल ने मामा के यहां जाना कम कर दिया, लेकिन उसकी मामी के साथ फोन पर बात होती रही।
इसके बाद दोनों ने मिलकर रतन को मारने की योजना बनाई। राहुल ने अपने दोस्त सोनू और जयेंद्र से सम्पर्क किया। उन्होंने 9 जून को राहुल के गांव में एक दोस्त की शादी में मामा रतन को बुलाया। राहुल का दोस्त सोनू रतन को गाड़ी में बैठकर सरहरी गांव ले गया। यहां पुलिया के पास पहले तो सभी ने रतन की पिटाई की फिर उसे ईट-पत्थर से मारा। रतन मरा नहीं जिसके बाद उन्होंने उस पर गाड़ी चढ़ा दी। रतन को मारने के बाद सभी बारात में शामिल हो गए।