फरार चल रहे 29 अपराधियो की लिस्ट जारी, मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ़्सा पर पुलिस ने फिर घोषित किए 50 का इनाम
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 03:43 PM (IST)

गाज़ीपुर (मो०आरिफ ): उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध और अपराधियों को लेकर सख्त एक्शन में नजर आ रही है, इसी कड़ी में गाजीपुर पुलिस भी सख्त कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है दरअसल, जिला पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ़्सा अंसारी समेत फरार चल रहे 29 अपराधियो की लिस्ट जारी की है।
ग़ाज़ीपुर पुलिस ने आफ़्सा अंसारी पर 50000 का इनाम किए घोषित
मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी आफ़्सा अंसारी पर ग़ाज़ीपुर की पुलिस ने 50000 का इनाम घोषित कर रखा है। जबकि मऊ पुलिस ने पहले ही आफ्सा अंसारी के खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित किया है।आफ्सा अंसारी पर अब तक गाजीपुर पुलिस की तरफ से 50 हजार और मऊ पुलिस की तरफ से कुल 50 हजार का ईनाम घोषित किया जा चुका है।
गिरफ्तारी के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान चला रही पुलिस
गाजीपुर में पुलिस द्वारा इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर 15 दिवसीय विशेष अभियान आज से शुरू किया गया है। गाजीपुर में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस ने 15 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है, जिसमें पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी को प्राथमिकता दी गई है।
अपराधियों को सहयोग देने वालों के खिलाफ भी होगी बड़ी कार्रवाई
प्रत्येक इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों को अपराधियों की गतिविधियों, नेटवर्क और ठिकानों की विस्तृत प्रोफाइलिंग यानी 'जन्म कुंडली' बनाने का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस का कहना है कि केवल अपराधियों ही नहीं, बल्कि उन्हें सहयोग देने वालों और शरण देने वालों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस विशेष अभियान में स्वाट टीम और सर्विलांस यूनिट के दक्ष अधिकारियों की मदद भी ली जा रही है। साथ ही, जनमानस से भी अपील की गई है कि वे इन अपराधियों की जानकारी पुलिस को दें। जानकारी देने वालों की पहचान को पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।