Noida News: कार की छत पर लेटकर स्टंट करने वाले युवक की तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 04:43 PM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है जिसका कार की छत पर लेटकर स्टंट करते हुए 19 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गाड़ी के नंबर के आधार पर युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। यातायात पुलिस और संबंधित थाने को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
गौतमबुद्ध नगर के पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपने साथ ही दूसरों की जान को खतरे में डालते हुए स्टंट किए जाने की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और सोशल मीडिया के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि गाड़ी के नंबर के आधार पर युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है और यातायात पुलिस तथा संबंधित थाने को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें...
- Bareilly News: किसान दंपती ने पालतू कुत्तों का मनाया जन्मदिन, सारी ज्यादाद कुत्तों के नाम करने का किया ऐलान
- रायबरेली पहुंचे अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, बोले- किसानों के नुकसान के लिए जिम्मेदार है PM मोदी और CM योगी
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो सेक्टर-24 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है और वीडियो में कार का नंबर भी दिख रहा है। रात के समय इस घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बनाया था। उसने सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ यातायात और नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।