5 लाख के ईनामी विकास दुबे की तलाश में पुलिस हुई अलर्ट, भारत-नेपाल सीमा पर चस्पा किए पोस्टर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 03:07 PM (IST)

सिद्धार्थनगर: कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद आरोपी विकास दुबे को लेकर नेपाल बॉर्डर के सिद्धार्थनगर ज़िले में भी पुलिस अलर्ट हो गयी है। हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए उसके पोस्टर भारत नेपाल बार्डर पर और स्थानीय थानों पर चस्पा कर दिए गए है।
बता दें कि 5 लाख के इनामिया कुख्यात अपराधी दुबे के नेपाल में भागने की संभावनाओं के मद्देनज़र सीमा पर तैनात एस.एस.बी. सामंजस्य बनाकर गाडियों और पैदल आने जाने वालों पर निगाह रख रही है।
सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक विजय ढुल का कहना है कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है अगर विकास दुबे यहां से निकलने की कोशिश करेगा तो निश्चित रूप से उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।