बीच सड़क रॉड से पीट-पीट कर निर्दोष की हत्या, अंजान रही पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 09:37 AM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तमाम सख्तियों के बावजूद बदमाशों के रवैये में कोई नरमी नहीं दिख रही है। उनके हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे। कानून व्यवस्था को संभालने में नकाम रही यूपी पुलिस की नाकामी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जहां बदमाश खुले आम बेरहमी की हदें पार कर रहे हैं। गाजियाबाद में दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक व्यक्ति को बदमाशों ने बेरहमी से मारकर मौत के घाट उतार दिया।
दबंगों ने जान से मारने की दी थी धमकी
बता दें कि मामला लोनी कोतवाली क्षेत्र का है। जहां दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक व्यक्ति को बदमाशों ने मार डाला। यह वही व्यक्ति है जिसे अप्रैल माह में भी इसकी दुकान पर जाकर दबंगों ने चाकू से हमला किया और जान से मारने की धमकी भी दी। इसकी लिखित शिकायत पीड़ित द्वारा लोनी कोतवाली को दी गई लेकिन पुलिस के रवैए के चलते आज लोनी में एक निर्दोष की जान चली गई और लोनी पुलिस इतनी निर्दयता के बाद भी मामले की जानकारी होने से इनकार करती रही जो कि बेहद शर्म की बात है।