रायबरेली में भाई-बहन की हत्या को लेकर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 07:37 PM (IST)

रायबरेली: रायबरेली में बीते दिनों हुए चचेरे भाई-बहन की हत्या को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम किसी गैर ने नहीं बल्कि मानसिक तनाव के चलते चचेरी बहन ने ही दिया है। आरोपी महिला ने बच्ची की गला दबाकर जबकि बच्चे की धारदार हथियार से हत्या की है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। बता दें कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र कुडवल में बीती 3 सितंबर को चचेरे भाई-बहन के कंकाल और शव मिले थे। इस खबर के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
बता दें कि जिले की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज चौकी क्षेत्र के कुड़वल गांव में 18 अगस्त में एक बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश कराई, लेकिन वह नहीं मिली। मंगलवार को लापता बच्ची के चचेरे भाई के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और पुलिस के उच्चाधिकारी अपने मातहतों के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। दो दिन गुजर जाने के बाद आज लापता दीपक का शव गांव से कुछ दूर बाग में मिलने से सनसनी मच गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मामला गंभीर देख स्वयं पुलिस अधीक्षक फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अधीनस्थों को निर्देश दिए। शक होने पर पुलिस ने बाग के दूसरी तरफ जाकर तलाश की तो उन्हें एक शव के अवशेष मिले जिसे देख कर यह कयास लगाया जा रहा है कि वह लापता बच्ची के हैं। फोरेंसिक टीम ने अवशेषों की जांच के लिए उन्हें इकट्ठा कर लिया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस अधीक्षक की मानें तो उन्हें मौके से कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जिससे मामले का खुलासा जल्द ही होने की बात उन्होंने की।