पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, युवती ने थाने पर खा लिया जहर, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप; बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर दौड़े पुलिसवाले
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 12:08 PM (IST)

हाथरस (सूरज मौर्य) : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक युवती ने थाने के गेट पर जहर खा लिया। फिर युवती ने थाने के अंदर पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने जहर खा लिया है। आनन फानन में पुलिसकर्मी तत्काल युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया।
आपको बता दें कि कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला सिंघा में दो पक्षों के बीच मेढ़ से घास काटने और जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में 2 दिन पहले दोनों पक्षों में झगड़ा व मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई भी करी थी, लेकिन फिर इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। शिकायत करने के लिए एक पक्ष से पूजा सेंगर पुत्री रामबाबू थाना हाथरस जंक्शन पहुंच गई। लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसकी शिकायत पर ध्यान दिया तो इस बात क्षुब्द होकर युवती ने थाने के बाहर जहर खा लिया।
बताया जा रहा है कि कोतवाली निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव वहां मौजूद नहीं थे। जिससे अन्य पुलिस कर्मियों ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और उसे वापस भेज दिया। इसके बाद युवती थाने से बाहर गई और जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। फिर वह थाने के अंदर पहुंची और कहने लगी कि उसने जहर खा लिया है। अब तो उसकी सुनवाई होगी। यह सुनकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।