पुलिस ने कब्र से निकाला 23 दिन पहले दफन हुई महिला का शव, ये रही वजह

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 03:13 PM (IST)

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के  युवक इरफान ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पत्नी की हत्या उसके परिवार वालों ने कर दी है। उसके पुलिस को आगे बताया कि शव को दफना दिया है जिसके बाद पुलिस की और मजिस्ट्रेट की देखरेख में महिला के शव को 23 दिन बाद कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस कार्यवाही करेगी।

बता दें कि मामला जनपद के थाना नागफनी क्षेत्र से पुलिस ने कब्रिस्तान मैं 23 दिन पहले हुई दफन हुई महिला का शव कब्र से निकाला है, मृतका के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अक्शा की हत्या उसके कुछ दिन पहले अपने मायके गई थी अचानक उसकी मौत हो गई जिसकी जानकारी परिवार वालों ने पति को दी। पति ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें अपने आरोप लगाया है कि महिला की हत्या उसके ही घर वालों ने की है। जिसके बाद मजिस्ट्रेट की देखरेख में शव को निकाला गया है और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static