देवरिया में कोविड-19 ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 08:23 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में कोविड-19 ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने एक पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कोविड के द्दष्टिगत ड्यूटी प्वॉइंट से नदारद मिले सदर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव को निलंबित कर दिया।

उन्होंने बताया कि निलंबित किते गये दरोगा की ड्यूटी कोविड के द्दष्टिगत शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला चिकित्सालय देवरिया के एमसीएच विंग एवं जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड के प्रथम शिफ्ट के प्रभारी के रूप में लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण के दौरान उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव ड्यूटी प्वॉइंट से अनुपस्थित मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static