पुलिस ने निर्दोष 12वीं टॉपर को चलती बस से किया अगवा, फिर फर्जी ड्रग केस में फंसाया, Video धड़ल्ले से हो रहा Viral; पूरे थाने ने मिलकर रची साजिश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 06:10 PM (IST)

Viral Video : मध्य प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को हिला देने वाला बड़ा खुलासा सामने आया है। हाल ही में देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों में नौवां स्थान पाने वाला मलहारगढ़ पुलिस स्टेशन अब गंभीर आरोपों में घिर गया है। हाई कोर्ट में प्रस्तुत सबूतों ने यह साबित कर दिया कि उसी थाने के अधिकारियों ने एक निर्दोष छात्र को चलती बस से अगवा कर उसे फर्जी ड्रग तस्करी केस में फंसा दिया।

पुलिस की 'बड़ी गिरफ्तारी' निकली सत्ता का दुरुपयोग
थाने ने 29 अगस्त को 18 वर्षीय छात्र सोहन, जो 12वीं का मेधावी छात्र है, को 2.7 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया था। लेकिन सच इससे बिल्कुल उलट निकला। सोहन को सादे कपड़ों में आए पुलिसकर्मियों ने चलती बस से घसीटकर उतारा और कुछ घंटों बाद इसे ‘बड़ी सफलता’ बताकर जेल भेज दिया गया।

CCTV और वीडियो से हुआ पूरा सच उजागर
सोहन के परिवार ने इंदौर हाई कोर्ट में अपील की। अदालत में पेश किए गए CCTV फुटेज, मोबाइल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के बयान ने पुलिस की कहानी की पूरी तरह पोल खोल दी। फुटेज में न कोई ड्रग बरामदगी दिखी, न पीछा करने का कोई सबूत, न ही गिरफ्तारी के दावे का कोई आधार.... वीडियो में सिर्फ इतना दिखा कि सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी बस रोकते हैं, छात्र को उतारते हैं और मौके से ले जाते हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता हिमांशु ठाकुर ने कोर्ट को बताया कि छात्र पर FIR उस समय दर्ज की गई जब वह पहले से ही अवैध हिरासत में था।



हाई कोर्ट में SP की बड़ी स्वीकारोक्ति
सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने मंदसौर SP विनोद कुमार मीणा को तलब किया। SP ने अदालत में स्वीकार किया कि सोहन को बस से उठाया गया था। ड्रग बरामदगी का दावा झूठा था। FIR में दर्ज समय-स्थान वास्तविक घटना से मेल नहीं खाते हैं। बस में दिख रहे अधिकारी वास्तव में मलहारगढ़ थाने के पुलिसकर्मी ही थे। यह बयान जिला प्रशासन के पहले दिए बहानों के बिल्कुल विपरीत था।

छह पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू
SP मीणा ने कोर्ट को बताया कि मलहारगढ़ के 6 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं। पूरी विभागीय जांच के आदेश जारी हो चुके हैं। उच्च न्यायालय ने अब अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है और कानूनी जानकारों का मानना है कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई तय है। 

सम्मानित पुलिस स्टेशन के लिए बड़ी शर्मिंदगी
यह पूरा मामला उस पुलिस स्टेशन के लिए भारी कलंक बन गया है जिसे अभी हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पुलिस थानों की सूची में सम्मान मिला था।

यह भी पढ़ें : बाराबंकी में मौत का मंजर, तेज रफ्तार Brezza की Wagon-R से टक्कर, 5 की मौत; पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर धूं-धूं कर जलीं गाड़ियां, कई परिवार हुए तबाह ....

Barabanki News : बाराबंकी जिले में बुधवार को सुबेहा थाना इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे ने कई परिवारों को तबाह कर दिया। यहां कुड़वां गांव के निकट 51.6 किलोमीटर पर तेज रफ्तार से आ रही ब्रेज़ा कार ने पहले से खड़ी वैगनआर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है ... पढ़ें पूरी खबर....   

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static