Prayagraj News: माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता के बाद अब गुड्डू मुस्लिम को भगोड़ा घोषित करेगी पुलिस, 5 महीनों से चल रहा फरार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 12:21 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में माफिया से नेता बने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बाद अब गुड्डू मुस्लिम को भी भगोड़ा घोषित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि उमेशपाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू बमबाज अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपी गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपए का इनाम है लेकिन पुलिस अभी तक उसका पता नहीं लगा पाई है कि आखिरकार वह कहां पर हैं।

PunjabKesari

आज 8 अगस्त को गुड्डू मुस्लिम को किया जाएगा भगोड़ा घोषित
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज 8 अगस्त को गुड्डू मुस्लिम को भगोड़ा घोषित किया जाएगा। धूमनगंज पुलिस गुड्डू मुस्लिम के शिवकुटी इलाके वाले घर पर 82 की कार्रवाई करेगी। आपको बता दें कि CrPC की धारा 82 के तहत फरार व्यक्ति को 'भगोड़ा' घोषित किया जाता है। भगोड़ा घोषित होने के बाद  की धारा 82 के तहत संपत्ति कुर्क की जाती है। गुड्डू मुस्लिम का चकिया में भी एक पुराना घर है। लेकिन पुलिस फिलहाल उसके शिवकुटी वाले घर पर 82 की कार्रवाई करेगी। बमबाज गुड्डू मुस्लिम 24 फरवरी 2023 को हुई उमेश पाल की हत्या का मुख्य संदिग्ध है।

PunjabKesari

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भगोड़ा घोषित
आपको बता दें कि प्रयागराज नगर के धूमनगंज थाने की पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को सोमवार को भगोड़ा घोषित कर दिया। शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 50,000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा है और उमेश पाल हत्याकांड के बाद से वह फरार है। धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश मौर्य ने बताया कि शाइस्ता, चकिया स्थित जिस मकान में रहती थी, उस मकान पर सोमवार को नोटिस चस्पा करके उसे भगोड़ा घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में वह नामजद आरोपी है और घटना के बाद से वह फरार है। उन्होंने बताया कि नोटिस लगाने से पूर्व इलाके में डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई। उन्होंने कहा कि माफिया अतीक अहमद का पुश्तैनी मकान तोड़े जाने के बाद अतीक अहमद की पत्नी और बेटे इसी मकान में रहते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static