'मेरी मौत का जिम्मेदार जुनैद है...' 330 शब्दों का सुसाइड नोट लिखकर युवती ने दी जान
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 01:06 PM (IST)
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर बिल्सी इलाके में युवक ने एक तरफा प्यार के चलते युवती की शादी तुड़वा दी। युवती ये सहन नहीं कर पाई और उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवती ने 330 शबदों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें अपने मरने की वजह और जिम्मेदार बताए है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला संख्या तीन निवासी दिलशाद मलिक ने अपनी बेटी नेहा (22 वर्ष) की शादी गांव धनौली निवासी जमशेद नाम के युवक के साथ तय की थी। इसके बाद 24 दिसंबर को लड़के पक्ष के लोग उनके घर आए थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही निवासी जुनैद कुरैशी पुत्र नूर समेत उसके परिवार के लोगों ने जमशेद के घर वालों से यह कह दिया कि नेहा का जुनैद से अफेयर है। यह बात सुनकर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद से नेहा अवसाद में रहने लगी। शुक्रवार की भोर में साढ़े तीन बजे अपने कमरे में फंदा बनाकर उसने आत्महत्या कर ली। फंदे से लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों की तहरीर पर हुआ मामला दर्ज
परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। परिजनों को युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने जुनैद कुरैशी, नूर, खालिद, शबाना, रुखसाना और जुनैद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को 300 शब्दों का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें नेहा ने जुनैद समेत उसके परिजनों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। कोतवाल ने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जुट गई है। शीघ्र आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।
सुसाइड नोट में लिखी ये बातें...
पुलिस को 330 शब्दों का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें नेहा ने बताया कि जुनैद मुझसे बात करने का काफी प्रयास करता था। वह कहता था कि अगर मुझसे बात नहीं करेगी तो मैं मर जाऊंगा। जब नेहा ने कहा कि मर जा तो उसके परिवार की महिलाएं नेहा के पास पहुंची और कहा कि या तो उसके साथ भाग जा। नहीं तो वह मर जाएगा अगर वह मर गया तो हम तेरे परिवार को फंसा देंगे। नेहा ने सुसाइड नोट में परिवार की बदनामी की बात चार बार लिखी। जबकि, तीन दिन पहले युवती ने आरोपी युवक को फोन करके परेशान न करने की बात कही थी। नेहा पिछले एक साल से प्रताड़ना झेल रही थी।
'झूठ बोलकर मेरा रिश्ता तुड़वा दिया...'
बृहस्पतिवार की पूरी रात नेहा एक मिनट के लिए भी सोई नहीं थी। उसने दो पन्नों पर पिछले एक साल से उसके साथ हुई प्रताड़ना 330 शब्दों में लिख दी। इन शब्दों में चार बार उसने जुनैद के करतूतों से परिवार की हुई बदनामी का जिक्र किया। पहली लाइन में लिखा कि मेरी मौत का जिम्मेदार जुनैद है। बाद में लिखा कि मेरा जुनैद से कभी कोई संबंध नहीं रहा। उसने झूठ बोलकर मेरा रिश्ता तुड़वा दिया। तीन दिन पहले नेहा ने जुनैद से फोन पर बात करके कहा कि मेरे घर वालों और उस लड़के से दूर रहो, जिससे मेरा रिश्ता तय हुआ है। उसने बताया था कि अगर रिश्ता टूटा तो मैं खुद को खत्म कर लूंगी। युवती ने सुसाइड नोट के अंत में लिखा कि मुझे और मेरे खानदान वालों को कहीं मुंह दिखाने के काबिल नहीं छोड़ा, मुझे मजबूर कर दिया कि आज मैं इस कदम को उठाने जा रही हूं। सुसाइड नोट से जानकारी हुई कि नेहा को रिश्ता टूटने की जानकारी बृहस्पतिवार को सुबह हुई। इसके बाद नेहा सीधे कमरे में पहुंची और फंदा बनाकर झूलने वाली ही थी कि परिजन वहां पर पहुंच गए और उसे बचा लिया। परिजनों ने युवती से कहा कि हम तेरे साथ हैं, इसलिए ऐसा कोई कदम मत उठाना। देर रात परिवार के लोग उस पर नजर बनाए हुए थे, लेकिन कुछ देर के लिए ही वह सोए थे इतने में ही उसने आत्महत्या कर ली।