भारत-नेपाल बार्डर पर नकली नोट छापने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 12:25 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी से सटे भारत-नेपाल बार्डर पर हमेशा से देश विरोधी गतिविधियों की बात सामने आती रही है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। यहां नेपाल सीमा से सटे चन्दन चौकी इलाके से नकली नोट बनाने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी के साथी को गिरफ्तार किया जिसके पास से 500 रुपये के ड़ेढ लाख के नकली नोट बरामद हुए। पूछ ताछ से पता चला कि जितेंन्द्र इस गैंग का सरगना है। यह भारतीय ही नहीं बल्कि नेपाली नोट भी छापता है।

पुलिस ने नोट छापने व काटने की मशीन भी आरोपी से बरामद की है। साथ ही 17 अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं। हालांकि पुलिस अभी भी इस बात का खुलासा नहीं कर पाई है कि सीमा पर बैठ कर नकली नोट छापने का असल मकसद क्या है। पहले टेरर फंडिंग का खुलासा और अब नकली नोट कहीं न कहीं देश विरोधी ताकतों को पनपने में मदद कर रही है।

वहीं एसपी का कहना है कि अपराधी के पास से प्रिंटर की जानकारी हुयी जिससे ये नोट छापने का कार्य करते थे। पूछताछ से पता चलेगा कि ये लोग कहां-कहां नोट सप्लाई करते थे। इस दिशा में पुलिस और भी जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static