नौ शहरों में रूकेगा नदियों का प्रदूषण: योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 02:45 PM (IST)

लखनऊ-प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा नदी में जल प्रदूषण पर लगाम लगाने में सफल रही उत्तर प्रदेश सरकार अब नौ शहरों में नदियों में हो रहे प्रदूषण को रोकने का अभियान चलाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को राजधानी लखनऊ में क्लीन एयर प्रोग्राम विषय पर आयोजित कार्यशाला में लगी प्रदर्शनी को देखने के बाद मीडिया को सरकार की योजना के बारे में भी बताया। 

मुख्यमंत्री कहा कि हम उत्तर प्रदेश में नौ शहरों में नदियों के प्रदूषण को लेकर गंभीर हैं। इन सभी नौ शहरों में अब निगरानी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। जिससे जानकारी मिलेगी कि कहां से नदियों को सर्वाधिक प्रदूषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत जगह देखा है कि एसटीपी प्लांट सिर्फ लगे हैं, चलाए नही जाते। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब जानते हैं कि आज वायु प्रदूषण एक वैश्विक समस्या बन चुका है। सयुक्त राष्ट्र संघ ने भी सतत विकास के अभियान में प्रदूषण को भी एक बिंदु बनाया है। उन्होंने कहा कि दुनियां को प्रदूषण मुक्त करने का रास्ता भारत से ही निकल सकता है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static